रुड़की। ( बबलू सैनी )
12 अप्रैल को अमन सिंह पुत्र मोहन सिंह निवासी सिमलाना जिला सहारनपुर उ0प्र0, हाल निवासी भगवानपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि मैने अपनी मोटर साईकिल स्पलेण्डर प्लस रजि0 नं0 UP11BL -4531 प्रीतम कम्पनी रायपुर के सामने सड़क के किनारे खडी की थी, किन्तु शाम को जब मैं ड्यूटी से बाहर आया, तो मेरी मो0सा0 वहां पर नही थी, जिसे मैने आस-पास काफी तलाश किया, परन्तु नही मिली, मेरी मोटर साईकिल को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर भगवानपुर पुलिस ने मु0अ0सं0- 346/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया। इसके अतिरिक्त 14 मई को शिव कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी हकीमपुर तुर्रा थाना कलियर द्वारा तहरीर दी गयी कि मैने अपनी मो0सं0नं0 UK- 08AM- 8789 को किशनपुर में खड़ी की थी, जब में वापस आया, तो मेरी मोटर साईकिल वहां पर नहीं थी, मैंने अपनी मोटर साईकिल को काफी तलाश किया, लेकिन नही मिल पाई। मेरी मोटर साईकिल को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0सं0- 401/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।
पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में पुलिस उप- महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को टीमें गठित कर सभी घटनाओं के अनावरण हेतु निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा क्षेत्राधिकारी मंगलौर व प्रभारी निरीक्षक थाना भगवनपुर के निकट पर्यवेक्षण में घटनाओं के अनावरण हेतु अलग-अलग टीमो का गठन किया गया। अलग-अलग टीमो द्वारा घटनाओं के अनावरण हेतु घटना स्थलो से सीसीटीवी फुटेज को संकलित कर डाटा का विश्लेषण किया गया। रविवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चानचक तिराहे से दो मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर प्लेट को रोककर चैक किया गया, जिसे दीपक पुत्र परवेन्द्र निवासी ग्राम आभा थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 चला रहा था तथा पिछली सीट आकाश पुत्र रविन्द्र सिंह निवासी ग्राम भलसवागाज थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार बैठा हुआ था। गाड़ी के कागजात दिखाने व सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त व्यक्तियों द्वारा मोटर साईकिल को प्रितम कम्पनी रायपुर भगवानपुर से चोरी करना स्वीकार किया तथा दूसरी मोटर साईकिल हीरो स्पलेण्डर बिना नम्बर प्लेट पर बैठा सूरज पुत्र राजकुमार निवासी भलसवागाज थाना झबरेडा जनपद हरिद्वार से पूछताछ करने पर उक्त मोटर साईकिल को ग्राम किशनपुर भगवानपुर से चोरी करना स्वीकार किया। सख्ती से पूछताछ करने पर तीनो अभि0गणों द्वारा संयुक्त रूप से बताया कि वह तीनों आपस में दोस्त है। इन दो मोटरसाईकिलो के अलावा हमने मिलकर रुड़की व अन्य स्थानो से 05 मो0सा0 व 01 स्कूटी को चोरी करके आईटीआई कुँजा बहादुरपुर में खराब/खण्डरनुमा पडे आईटीआई में बने एक कमरे में छिपा रखी है। साथ ही बताया कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने व पैसो के लालच में आकर हम मिलकर हरिद्वार में भगवानपुर, रूडकी, उ0प्र0 अन्य स्थानो से भी मोटर साईकिल चोरी करते थे व ऋषभ पुत्र परविन्द्र निवासी ग्राम आभा थाना गागलहेडी जनपद सहारनपुर उ0प्र0 जो दीपक का भाई है, के साथ मिलकर इन मोटरसाईकिलो को कुंजा बहादरपुर गाँव के पास बने खंडहर की बिल्डिंग में एक कमरे में छिपा देते थे। आज हम तीनों इन मोटर साईकिलो को सहारनपुर बेचने के लिए जा रहे थे। तभी पकड़े गए। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, उ0नि0 प्रवीण बिष्ट (हल्का प्रभारी पुहाना), उ0नि0 दीपक चौधरी (हल्का प्रभारी सिकरौढा), उ0नि0 आशीष शर्मा (प्रभारी चौकी कालीनदी), उ0नि0 कर्मवीर सिंह (प्रभारी चौकी तेज्जूपुर), म0उ0नि0 अंजना चौहान (प्रभारी महिला हैल्प डेस्क), का0 सुधीर चौधरी, बबलू खान, ललित यादव, भूपेन्द्र सिंह, कुलवीर सिंह, करन कुमार, संजय कुमार, नितेश धस्माना, देवेन्द्र सिंह, सचिन कुमार, हरदयाल पंवार, गुलबहार, दिनेश कुमार व चालक लाल सिंह शामिल रहे। पुलिस की इस सफलता पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस टीम को ईनाम देने की घोषणा की गई। वहीं एसएसपी के आदेश पर इन आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।
अपराध
उत्तराखंड
दिल्ली
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार