Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / वर्कशॉप से वेल्डिंग मशीन चोरी करने वाले आरोपी झबरेड़ा पुलिस ने दबोचे, माल बरामद

वर्कशॉप से वेल्डिंग मशीन चोरी करने वाले आरोपी झबरेड़ा पुलिस ने दबोचे, माल बरामद

झबरेड़ा।  ( बबलू सैनी ) पुलिस ने इकबालपुर की एक वर्कशॉप से चोरी की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के इकबालपुर से 6 मई की रात को सरबजीत सिहं की वर्कशॉप में चोरी हो गई थी। पीड़ित सरबजीत ने झबरेड़ा थाने में चोरी का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया था। थानाध्यक्ष ने चोरी का खुलासा करने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर देवपुर तिराहे पर एक कार को रोकने का इशारा किया, तो कार रुकते ही उसमें से उतरकर तीन युवक भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने उनका पीछा कर उन्हंे दबोच लिया। पुलिस ने कार की तलाशी ली, तो कार की डिग्गी में रखी वेल्डिंग मशीन व लोहे का जैक बरामद हुआ। थानाध्यक्ष संजीव थपलियल ने बताया कि आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई, तो उन्होनें बताया कि हमनें वर्कशॉप में चोरी कर सामान को पुरकाजी के एक कबाड़ी को बेच दिया था। पुलिस ने आरोपियो के नाम फिरोज अन्सारी  निवासी मलपुरा थाना भोपा जिला मुजफ्फरनगर नगर उ0प्र0, हरीश निवासी सन्तोषी माता मन्दिर सुभाष नगर थाना कोतवाली गंगनहर व रबीश निवासी बेलडा कोतवाली रुडकी बताये। पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर दिया। पुलिस टीम में एसआई मनोज रावत, एसआई संजय पूनिया, सिपाही मोहित खन्तवाल, अजय काला, मुकेश नौटियाल, संदीप रावत, प्रदीप, संजय नेगी व प्रदीप मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share