रुड़की।  ( बबलू सैनी ) वरिष्ठ पत्रकार/समाजसेवी सुभाष सैनी ने कहा कि रुड़की के युवा शौर्य सैनी ने ब्राजील में चल रहे डेफ ओलंपिक खेलों में राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन कर दिया। रुड़की का गौरव शौर्य सैनी ब्राजील से फ्लाईट विलंब होने के कारण सभी खिलाड़ियों के साथ दिल्ली पहंुचेगा। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार सैनी जागृति मिशन रुड़की की ओर से शौर्य सैनी के आगमन पर 16 मई सोमवार को प्रातः 9ः00 बजे रुड़की -मंगलौर फ्लाई ओवर के पास रिलायंस पेट्रोल पंप पर शौर्य सैनी का जोरदार स्वागत किया जायेगा तथा वहां से कारों का काफिला रुड़की मिलिट्री चौक, महाराणा प्रताप चौक, शहीद चन्द्रशेखर आजाद चौक से होते हुए नेहरू स्टेडियम के पास दुर्गा मंदिर पहंुचेगा, जहां पूजा-अर्चना कर कारों का यह काफिला शहीद भगत सिंह चौक होते हुए रामनगर चौक स्थित होटलदीप रेजीडेंसी में पहुंचेगा, जहां शौर्य सैनी का अभिनंदन किया जायेगा। उन्होंने सभी से आहवान किया कि अधिक से अधिक संख्या में पहंुचकर शौर्य सैनी की हौंसलाफजाई करें।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share