रुड़की। ( बबलू सैनी ) यूपीसीएल की टीम ने झबरेड़ा थाना क्षेत्र के खजूरी, मानकपुर व अकबरपुर में छापेमारी की। इस संबंध में जानकारी देते हुए अवर अभियंता जम्मल सिंह ने बताया कि उक्त स्थानों पर लगातार बिजली चोरी करने की सूचना मिल रही थी। जिसे गम्भीरता से लिया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि उक्त स्थानों से दस जगह बिजली की चोरी पकड़ी गई और इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी गई। जिस पर पुलिस ने दस लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। जेई जम्मल सिंह ने बताया कि क्षेत्र में किसी को भी बिजली चोरी नहीं करने दी जायेगी और जो ऐसा करेगा, उसके खिलाफ विद्युत विभाग बड़ी कार्रवाई अमल में लायेगा। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि बिजली चोरी कतई न करें और मीटर रीडिंग के अनुसार बिल का भुगतान करें। साथ ही कहा कि आगे भी छापामार कार्रवाई जारी रहेगी। जिन लोगों के यहां छापेमारी की गई, वहां हडकंप मचा हुआ है।