रुड़की। ( बबलू सैनी ) बृहस्पतिवार को भगवानपुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम करौंदी निकट टोल प्लाजा में कुछ लडके टोल देने को लेकर टोल कर्मचारियों के साथ लडाई झगडा कर मारपीट पर उतारू है व शांति व्यवस्था भंग कर सकते है। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पर राहुल तोमर पुत्र जितेन्द्र सिंह (26) नि0 324 गणेशपुर कोतवाली गंगनहर रुडकी, रोहित पुत्र भूपेन्द्र सिंह (22), नि0 उपरोक्त, हितेश पुत्र ऋषिपाल (24) नि0 न्यू मार्केट भगवानपुर, मुकुल पुत्र रबीश सैनी (24) नि0 पीएनबी बैंक के पास छुटमलपुर जिला सहारनपुर टोल कर्मचारियों के साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट पर उतारू थे। मौके पर पुलिस टीम द्वारा काफी समझाने का प्रयास किया गया, परन्तु वह नही माने। इस पर पुलिस ने उक्त व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के जुर्म के तहत गिरफ्तार कर लिया।
वहीं दूसरी ओर पुलिस टीम ने ऋषिपाल पुत्र चेतराम (36) निवासी ग्राम हाल्लूमाजरा को लड़ाई झगड़ा व मारपीट करने पर तथा अन्य लोगों को मारपीट करने के लिए भड़काने पर पुलिस टीम ने ऋषिपाल उपरोक्त को गिरफ्तार कर शांतिभंग में उसका चालान कर दिया।
वहीं दूसरी ओर पुलिस टीम बजाज फोरमेशन प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी रायपुर के पास पहुंची, जहां पर अंकित पुत्र ओमपाल (28) नि0 निवादा थाना कलियर, आकाश उर्फ टिंकू पुत्र चन्द्रभान (23) नि0 निवादा थाना कलियर को आपस में झगड़ा करते हुए गिरफ्तार कर लिया। बाद में दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में उप- निरीक्षक आशीष शर्मा, विपिन कुमार, सिपाही सचिन कुमार, हरयाल पंवार, रविदत्त, कुलवीर रावत, करन कुमार, नितेश धस्माना, देवेन्द्र सिंह, बबलू खान, संजय कुमार, देवेन्द्र सिंह नेगी शामिल रहे।