रुड़की। ( बबलू सैनी ) देर रात्रि थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम मानकमजरा में दो पक्ष आपस में लड़ाई झगड़ा व मारपीट पर उतारू है, जिसकी सूचना तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना भगवानपुर को दी गयी। प्रभारी निरीक्षक द्वारा उ0नि0 दीपक चौधरी हल्का प्रभारी सिकरौढा को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। जिसके बाद उ0नि0 दीपक चौधरी मय हमराहीयान के मौके पर पहुंचे, जहां बाबू पुत्र रफीक निवासी मानकमजरा (45) थाना भगवानपुर, मोबिन पुत्र कयूम नि0 ग्राम मानकमजरा उपरोक्त दोनांे पक्ष आपस में नाली के पानी बहने को लेकर लडाई झगडा व मारपीट पर उतारू थे। मौके पर पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यकितयों को काफी समझाने बुझाये का प्रयास किया गया, परन्तु और उग्र हो गये शांति भंग होने के अंदेशे से अभि0गण बाबू व मोबिन को धारा 151/107/116 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद अभि0गणों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 दीपक चौधरी प्रभारी चौकी सिकरौढा, का0 देवेन्द्र सिंह व संजय कुमार शामिल रहे।