रुड़की। ( बबलू सैनी ) क्वाड्रा इंस्टिटयूट ऑफ नर्सिंग में गुरूवार को लैंप लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। जिसमें नर्सिंग कॉलेज के स्टूडेंटस ने मरीजों की हमेशा सेवा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ क्वाड्रा संस्थान प्रबंधन समिति अध्यक्ष चौधरी विजयपाल, सचिव डॉ. रकम सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया। लैंप लाइटिंग सेरेमनी में बी.एस.सी नर्सिंग, जी.एन.एम एवं ए.एन.एम प्रथम वर्ष का शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों ने मानवता की सेवा में हमेशा तत्पर और निस्वार्थ सेवा करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि डॉ. रकम सिंह ने कहा कि रोगी की सेवा करना नर्स का पहला धर्म है। नर्स कठिन परिश्रम के साथ लगातार 8 घन्टे तक अपनी सेवा अस्पताल में देती है। किसी रोगी की जान बचाने में नर्स की भूमिका महत्त्वपूर्ण रहती हैं। फलोरेन्स नाईटिंगल को लेडी विद द लैंप के नाम से पुकारा जाता हैं। इन्होने ही नर्सिंग पेशे को सम्मानित दर्जा दिलाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा प्रस्तुति भी प्रस्तुत की गई। साथ ही संस्थान द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को अच्छे अंको से उत्तीर्ण होने पर बधाई देते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनायें दी गई। मौके पर प्रेसिडेन्ट विजयपाल सिंह, सचिव डॉ. रकम सिंह, चिकित्सा निदेशक मनोज गोयल, कोषाध्यक्ष अकलंक जैन, नर्सिंग प्रधानाचार्य श्रीमती क्रिस्टिना जॉर्ज, उप प्रधानाचार्य अशोक कुमार, बी.ए.एम.एस उप प्रधानाचार्य डॉ. सौरभ, यथार्थ तिवारी, श्रीमती ख्याति शर्मा, ममता पुण्डीर, किरन डबराल, राधा चौहान, आरती शर्मा, हेमा जोशी, पूनम, अमारा, भावना, अर्पणा, प्रीति गुप्ता, सुनयना, श्वेता सिंह, सुनील कुमार, ब्रिजेश आदि मौजूद रहे।