बहादराबाद। ( बबलू सैनी )
शुक्रवार को रात्रि के समय थाना बहादराबाद को सूचना प्राप्त हुई कि इन्द्रा कॉलोनी बहादराबाद के पास दो पक्ष लडाई झगडा-कर मारपीट पर उतारू है व व शांति व्यवस्था भंग कर सकते है। जिसकी सूचना तत्काल थानाध्यक्ष थाना बहादराबाद को दी गयी। थानाध्यक्ष द्वारा पुलिस टीम को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये। पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पर प्रथम पक्ष के दीपक कुमार पुत्र लाखन सिह (19) निवासी इन्द्रा बस्ती थाना बहादराबाद, ललित पुत्र महिपाल (24) निवासी उपरोक्त व द्वितीय पक्ष रोहित कुमार पुत्र मांगेराम (21) निवासी मौहल्ला रविदास मन्दिर थाना बहादराबाद, अमन पुत्र सोनी (18) निवासी मौहल्ला रविदास मन्दिर, रोकी पुत्र मांगेराम (30) निवासी मौहल्ला रविदास मन्दिर थाना बहादराबाद दोनो पक्ष आपस में गाली गलौच करते हुए मारपीट पर उतारू थे। जिसे मौके पर पुलिस टीम द्वारा काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया गया, परन्तु नही माने और उग्र होने लगे। शान्ति व्यवस्था भंग होने के अंदेशे से उक्त व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 151/107/116 सीआरपीसी के जुर्म से अवगत कराते हुए गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में उ0नि0 आन्नद मेहरा (प्रभारी चौकी कस्बा) थाना बहादराबाद, का. अमित भट्ट, सुभाष राणा, नरेश पंवार शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार