रुड़की। ( बबलू सैनी ) भारतीय किसान यूनियन (अ) के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुभाष नंबरदार लगातार क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से दिन रात सेवा करते आ रहे है। इसी कड़ी में आज सरकारी अस्पताल रुड़की में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुभाष नंबरदार ने नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्सोंं) को सम्मानित किया। चौधरी सुभाष नंबरदार ने बताया कि डॉक्टर व स्टाफ नर्स कोविड-19 में दिन-रात ऐसी सेवाएं मरीजों को दे रही थी। जब परिवार का व्यक्ति परिवार के व्यक्ति से दूर था। तब डाक्टर व स्टाफ नर्स अपनी जान को जोखिम में डालकर अपने परिवार की चिंता किए बिना दिन रात सेवा कर रही थी। डॉक्टर को भगवान का दूसरा रुप इसीलिए कहा जाता है। हम सभी को डॉक्टर व स्टाफ नर्स का धन्यवाद व्यक्त करना चाहिए। वही अस्पताल सीएमएस डॉ. सजय कंसल ने अस्पताल में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्सोंं) को सम्मानित करने पर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुभाष नंबरदार का धन्यवाद दिया और सभी नर्सिंग ऑफिसर (स्टाफ नर्सोंं) को मरीजों के प्रति निष्ठा और लग्न के साथ कार्य करने की अपील भी की। कार्यक्रम में नर्सिंग ऑफिसर गंगा कुमारी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर हमें सीख लेनी चाहिए कि हम मरीजों की देखभाल अच्छे तरीके से करें। साथ ही हमें मरीज को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने देनी चाहिए। समय से पहले उनको हर ट्रीटमेंट मिलना चाहिए और मरीजों की दिन-रात सेवा करनी चाहिए। मरीज अस्पताल से सही होकर जब वापस घर की ओर लौटे, तो उनके चेहरे पर एक मुस्कान होनी चाहिए और मरीज अपने आप कहे कि बहुत ही अच्छे तरीके से हमारी देखभाल की गई। इस अवसर पर डॉक्टर मनीष दत्त, नर्सिंग ऑफिसर अनीता गिरी, बबीता गोस्वामी, गंगा कुमारी, गिरजा देवी, रश्मि रानी, ममता देवी, वर्षा शर्मा, नवनीत सैनी, नीतू शर्मा, शालिनी सैनी, सविता सैनी, रेनू सैनी, अमिता रानी, रीता देवी, नसीमा, शशि सैनी, साक्षी देवी, पिंकी, सीमा सिंह, तपन शर्मा, ऋतु सैनी, शिवानी, कोशिका शर्मा, सोफिया, मोनिका शर्मा, आशा शर्मा, रीता देवी आदि स्टाफ मौजूद रहा।