Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / रात्रि ढाई बजे के करीब फर्नीचर व लकड़ी के गोदाम में लगी आग, अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग

रात्रि ढाई बजे के करीब फर्नीचर व लकड़ी के गोदाम में लगी आग, अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई आग

रुडकी।  ( बबलू सैनी ) मंगलवार मध्य रात्रि 2ः25 बजे पर कंट्रोल रुम रुड़की को सूचना मिली कि देहरादून रोड स्थित ग्राम इब्राहिमपुर देह में एन0 स्टार फर्नीचर एवं लकड़ी के गोदाम में भयंकर आग लगी है। सूचना प्राप्त होते ही फायर यूनिट रुड़की तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जहां तत्काल पहंुचकर फायर यूनिट ने बिना देरी किए तुरंत होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को बुझाना शुरू किया। आग की अधिकता को देखते हुए फायर स्टेशन रुड़की से दूसरी मोटर फायर इंजन मंगवाई, दोनों गाड़ियों से लगातार पंपिंग कर आग को फैलने से रोका, किन्तु घटनास्थल पर पानी के साधन ना होने के कारण राजकीय मुद्रणालय  रामनगर रुड़की में लगे फायर हाइड्रेंट से पानी लाकर पंपिंग कर उक्त आग को कड़ी मेहनत एवं लगन से  पूर्ण रुप से बुझाया। रात्रि अंधेरा होने एवं धुएं भरे वातावरण में आग बुझाना काफी जोखिमपूर्ण था। कई घंटों के अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। आग से उक्त गोदाम में रखा लकड़ी का सारा सामान मशीनें आदि जल गई थी। उक्त गोदाम की छत भी नीचे गिर गई थी। जबकि अन्य कोई जनहानि नहीं हुई। उक्त गोदाम स्वामी काफील पुत्र अशरफ अली निवासी सालियर साल्हापुर भी मौके पर मौजूद था। उसने बताया कि आग से लाखों का नुकसान हुआ हैं। वहीं टीम आग लगने के कारणों का पता लगा रही हैं। बाद में अग्निशमन टीम वापस लौट गई। टीम में वरिष्ठ चालक भजन सिंह नेगी, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, गयूर अली, चालक नरेन्द्र सिंह तोमर, फायरमैन संदीप कुमार, सुनील कुमार बंदोलिया शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share