रुड़की।  ( बबलू सैनी ) उत्तराखण्ड दिव्यांग सशक्तिकरण एसो. के जिलाध्यक्ष पवन धीमान ने इकबालपुर में स्थित पंजाब नेशनल बैंक व भारतीय स्टेट बैंक के प्रबन्धक को पत्र देकर अवगत कराया कि जब कोई दिव्यांग बैंक कार्य के लिए जाता हैं, तो उसे वहां कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहा कि आपकी शाखा में रैम्प की सुविधा नहीं हैं और न ही व्हीलचेयर की तथा न ही दिव्यांगों के बैठने की कोई अलग से सुविधा हैं। यही नहीं लेन-देन की अलग से भी कोई लाईन नहीं है। जबकि अन्य सभी सरकारी कार्यालयों व बैंकों में बहुत पहले से यह सुविधाएं दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित सुगमय भारत अभियान के तहत सार्वजनिक क्षेत्र की सभी इमारतें सुगमय होनी चाहिए। उद्यमी सरकार के आदेशों का पालन कर अपने प्रतिष्ठान में सीढियां रहित रेम्प तथा ग्रील का निर्माण अवश्य करायें तथा सरकार की नीति में भागीदारी बनें। वहीं जिलाध्यक्ष को उक्त शाखा प्रबन्धक द्वारा जल्द ही इस समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया गया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share