रुड़की।  ( बबलू सैनी ) आज मुख्यमंत्री राहत योजना से ग्रामीणों को दस-दस हजार रुपये के चैक ग्राम खाताखेड़ी में समाजसेवी मो. आदिल फरीदी द्वारा वितरित किये गये। इस मौके पर बोलते हुए मो. आदिल फरीदी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल का हृदय से आभार प्रकट किया और कहा कि पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा इस संबंध में मुख्यमंत्री को राहत योजना से धनराशि उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा गया था। जो लोग आर्थिक रुप से पिछड़े हैं, उनकी हरसंभव मदद सरकार कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में किये गये विकास कार्यों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि उनके कार्य यहां बेमिशाल रहे। उन्होंने सर्वधर्म के लोगों का हमेशा भला किया। इसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर सभी ग्रामवासियों ने उनका आभार प्रकट किया। इस दौरान मुकर्रम पुत्र मुर्सलीन निवासी पाडली गेंदा, जिंदा हसन पुत्र अब्दुल गनी निवासी उपरोक्त, तसव्वर, फकीर, प्रवेज, मकसूद ग्राम खाताखेड़ी आदि को चैक वितरित किये गये।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share