रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज फिनोलेक्स कंपनी के अधिकारियों द्वारा सीएसआर के तहत लाठरदेवा हुण स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्कूली बच्चों को बैग वितरित किए गये। इस मौके पर बोलते हुए कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि छात्र-छात्राओं को बैग बांटने की मुहिम कंपनी द्वारा पिछले काफी समय से चलाई जा रही हैं। इससे पूर्व ग्राम खानमपुर कुरसल्ली में भी स्कूली बच्चों को बड़ी संख्या में बैग वितरित किये गये थे। उन्होंने कहा कि समय-समय पर कंपनी सीएसआर के तहत अनेक प्रकार से क्षेत्रा के गांव को लाभान्वित कर रही है और क्षेत्र के सभी स्कूलों को जरूरी चीजें मुहैया कराकर समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। वही स्कूल के अध्यापकों ने भी कंपनी
पदाधिकारियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। साथ ही एचआर विनीत कुमार ने अध्यापकों को भरोसा दिया कि भविष्य में भी अगर किसी चीज की जरूरत पड़ेगी, तो कंपनी मुहैया कराएगी। साथ ही उन्होंने सभी बच्चों से आहवान किया कि कडी मेहनत के साथ पढ़ाई करें और आगे बढ़ें। उन्होंने सभी स्कूली बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कंपनी की इस पहल पर स्कूली अध्यापकों ने कंपनी पदाधिकारियों का हृदय से आभार प्रकट किया। बहरहाल कुछ भी हो, फिनोलेक्स कंपनी क्षेत्र में सीएसआर के तहत अनेक प्रकार से सामाजिक कार्यों को बखूबी अंजाम दे रही हैं। विश्व की नामचीन कंपनियों में फिनोलेक्स का बड़ा नाम हैं। कंपनी की इस कामयाबी का श्रेय एचआर विनीत कुमार ने सभी पदाधिकारियों एवं कुशल कर्मियों को दिया। इस मौके पर कंपनी प्रबन्धन की ओर से सहायक उपाध्यक्ष बृजकिशोर सिन्हा, मुकेश सक्सेना, संजय बर्तवाल, विनीत कुमार, मास्टर सत्यपाल सिंह, बृजपाल चेयरमैन के साथ ही समस्त विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा। वहीं स्कूली बच्चे भी बैग पाकर बेहद खुश दिखाई दिये।