रुड़की।  ( बबलू सैनी ) आज उत्तराखण्ड पुलिस के जाबांज सिपाही विकास त्यागी व जाबांज होमगार्ड सुनील सैनी को राज्य युवा कल्याण एवं विशेष पुलिस संगठन ने सेवा योद्धा सम्मान से सम्मानित किया। उक्त दोनों पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी ड्यूटी पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से की जा रही है। साथ ही ड्यूटी के दौरान उक्त कर्मियों द्वारा 17 अप्रैल की रात्रि में लगभग 2ः00 बजे गश्त करते हुए बंदा रोड के पास पहुंचे, तो अचानक एक घर से जोर-जोर से पुरूष व महिलाओं के रोने-चिल्लाने की आवाज आ रही थी। तत्काल किसी अनहोनी एवं अपराध घटित होने की आशंका पर घर के अंदर जाकर देखा, तो पूरे परिवार वाले घर में घबराहट में इधर-उधर दौड़ते हुए चिल्ला रहे थे कि हमारे लड़के ने कमरा बंद करके फांसी लगा ली है। कमरे का लॉक अंदर से बंद है, तभी तुरंत पुलिस व होमगार्ड ने प्रथम तल पर जाकर खिड़की से देखा कि युवक फांसी के फंदे पर चुन्नी के सहारे लटका हुआ था और उसके हाथ पैर हिल रहे थे। इस पर बिना देरी किये उक्त कर्मियों ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए मकान के दरवाजे को हथोड़े की मदद से तोड़कर युवक के गले में बंधी चुन्नी को काटकर सकुशल युवक को फांसी के फंदे से उतारा व तुरंत सरकारी अस्पताल भिजवाया था। समय से इलाज मिलने व तत्काल कार्यवाही करने से अनस पुत्र दिलशाद (18) निवासी बंदा रोड कोतवाली रुड़की की जान बचायी जा सकी। उक्त युवक घर मंे हुई बोलचाल के कारण आत्महत्या का प्रयास कर रहा था। जिसके चलते आज सिपाही विकास त्यागी व सुनील सैनी होमगार्ड को गोविन्द गोपाल कौशिक द्वारा सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share