भगवानपुर। ( बबलू सैनी )
पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशन में गोकशी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना भगवानपुर पुलिस टीम ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम सिरचन्दी में 3 व्यक्तियों द्वारा गायों को TATA ACE गाडी में बेरहमी से बांधकर गौकशी के लिए ले जाते समय पुलिस टीम द्वारा तौफीक पुत्र जहीर उर्फ कल्लू निवासी ग्राम सिरचंदी को गिरफ्तार किया गया तथा 2 व्यक्ति वाहन TATA ACE सहित मौके से फरार होने में कामयाब रहे तथा मौके पर बरामद 03 जिन्दा गाय मिली, जो नायलोन की रस्सी से क्रूरता पूर्वक बांधी गयी थी, जिनको कब्जे पुलिस लिया गया। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति तौफीक व उसके फरार भाईयों मुनीर तथा तौकीर के विरूद्ध थाना भगवानपुर पर मु0अ0सं0- 384/2022 धारा 3,11 पशु क्रूरता अधिनियम व धारा 6,11 (2) उत्तराखंड गौवंश संरक्षण अधिनियम पंजीकृत किया गया तथा मौके से फरार अभियुक्तगणों मुनीर तथा तौकीर पुत्र गण जहीर उर्फ कल्लू निवासी ग्राम सिरचंदी थाना भगवानपुर को शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा। बाद में अभियुक्त को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, उ0नि0 आशीष शर्मा चौकी प्रभारी काली, का0 संजय पूरी, देवेन्द्र सिंह शामिल रहे।