रुड़की। ( बबलू सैनी ) नारसन बॉर्डर पर आज अचानक फायरिंग शुरू हो गई। दरअसल यूपी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हाईवे पर चार बदमाश फाईनेंस की गाड़ियों से अवैध उगाही कर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहंुची तो, बदमाशों ने कार से भागने का प्रयास किया ओर वह यूपी से भागकर उत्तराखण्ड के नारसन में प्रवेश कर गये। तभी अचानक फिल्मी स्टाईल में बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग शुरू हो गई। पुलिस ने कार के टायर में गोली मार दी ओर कार रुकने पर चारों को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि उक्त बदमाश बरला के पास मांडला पुलिया पर गाडी रोककर उगाही कर रहे थे ओर विरोध करने पर कार छीनकर भाग जाते हैं। उक्त बदमाश काफी अंदर तक उत्तराखण्ड बॉर्डर में आ गये थे। उक्त बदमाशों को पुलिस ने दो लग्जरी गाड़ियों के साथ ही धर दबोचा। लेकिन बड़ी बात यह रही कि स्थानीय पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाई। कार स्वामी विनय कुमार विजोपरा ने अर्जुन सिंह निवासी रानीपुर, खानपुर निवासी गौरव, हनुमंत पुरम कॉलोनी निवासी मनोहर त्यागी, विनय एनक्लेव निवासी निखिल के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपने रिश्तेदार की कार एसयूवी 300 से जा रहा था। तो उन्होंने रोककर अवैध उगाही करनी चाही, मना करने पर तमंचा तानकर कार छीन ली। पुलिस ने लिखा-पढ़ी कर चारों बदमाशों को जेल भेज दिया।