रुड़की। ( बबलू सैनी ) राष्ट्र के राष्ट्रगान ‘जन-गण-मन व बंगाल के राष्ट्रगान आमार सोनार बांग्ला के रचयिता उपन्यासकार, कवि, लेखक, प्रथम नोबेल पुरस्कार विजेता रविंद्रनाथ टैगोर की 161वीं जयंती पर तहसील कैम्प कार्यलय पर प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्र सन्मान संघ व मानवाधिकार संगठन ब्यूरो नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ताओं व भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। भाजपा नेता नवींन जैन ने बताया कि आजादी दिलाने के लिए राष्ट्र के महान शहीदों, पत्रकारों व युवा पीढ़ी ने अपने देशभक्ति जज्बे को लेकर भारत माता के चरणों में बलिदान किए, जिन्हें देश कभी भूला नही पायेगा। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के शहीदों व बलिदानी राष्ट्र भक्तों के प्रति राष्ट्र समर्पण भावना को प्राथमिकता स्तर पर रख विदेशियों द्वारा पुरातन की सम्पदा जो भारतवर्ष से चुराकर ले जाएगी थी, उस सम्पदा को वापस स्वदेश ला देश के शहीदों व बलिदानी राष्ट्र भक्तों को समपर्ण करने का सराहनीय कदम उठा रहे हैं। मंडल उपाध्यक्ष पश्चिमी बी.एल. अग्रवाल व पूर्वी मंडल महामंत्री संजय त्यागी ने भी राष्ट्रकवि व राष्ट्रगान रचयिता रविंद्रनाथ टैगोर के सम्बंध में विचार व्यक्त किए। साथ ही कहा कि शहीदांे व बलिदानी व्यक्तित्व के लिए भारत माता की सेवार्थ पुनीत मानव कल्याण कार्य करने चाहिए। जयंती वर्ष पर श्रद्धासुमन अर्पित करने वाले अधिवक्ता सुनींल कुमार गोयल, रविन्द्रपाल वर्मा, नसीम अहमद, गजेंद्र सिंह, अशोक कुमार, अनुज आर्त्येय, राष्ट्र सम्मान संघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णदत धीमान, नीरज जैन, अमित कपूर, सचिन गोंड़वाल, पंकज जैन, नरेश कुमार, गिरीश शर्मा, ध्रुर्व जैन, सोनू गुज्जर, सहजाद अल्वी, श्रवण कुमार आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share