रुड़की। ( बबलू सैनी ) भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने चंपावत विधानसभा सीट पर उप-चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रत्याशी घोषित करते ही समर्थकों की भीड़ धामी को बधाई देने पहुँचने लगी है।
भाजपा पश्चिमी मंडल रुड़की के पूर्वावली शक्ति केन्द्र के बूथ अध्यक्ष ठाकुर मोहित ने देहरादून मुख्यमंत्री आवास पहुँचकर उपचुनाव में सीएम धामी को चंपावत से प्रत्याशी घोषित होने पर शुभकामनाएं दी और कहा कि वह अपनी पूरी टीम के साथ चंपावत में डोर टू डोर चुनाव प्रचार करने के लिए धामी जी के साथ जायेगे। ठाकुर मोहित ने बताया कि चुनाव हारने के बाद छह महीने के भीतर विधानसभा का सदस्य बनना जरूरी रहता है। जिसके मद्देनजर भाजपा द्वारा पुष्कर सिंह धामी के लिए एक सीट की तलाश की जा रही थी, कई सीटों पर चर्चा हुई, लेकिन चंपावत सीट से विधायक कैलाश गहतोड़ी द्वारा स्वयं इस्तीफा दिया गया। इसीलिए हाईकमान ने इसी सीट से सीएम को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया। वहीं पॉलिसी रिसर्च विभाग के प्रदेश सह संयोजक डॉ. अनिल शर्मा ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि चंपावत की सम्मानित जनता विकास कार्यों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं पर अवश्य मुहर लगाएगी और पुष्कर सिंह धामी भारी मतों से विजयी होकर प्रदेश की जनता को विकास के पथ पर आगे ले जायेंगे।