रुड़की। ( बबलू सैनी ) शुक्रवार को दोपहर के समय स्कूल की छुट्टी होने के बाद छात्रों से भरी एक बस कुंजा रोड़ इकबालपुर पर रास्ते में बंद हो गई। भीषण गर्मी के कारण बस के अंदर बैठे छात्र तिलमिला उठे। उधर अभिभावकों ने भी स्कूल प्रबन्धन के खिलाफ अपना रोष जताया। बताया गया है कि मंगलौर रोड़ स्थित एक स्कूल से छुट्टी होने के बाद बस छात्रों को घर छोड़ने जा रही थी, जब वह कुंजा रोड़ पर पहंुची, तो उसका तेल खत्म हो गया। तेज गर्मी होने के कारण बच्चों का बुरा हाल हो गया और छोटे-छोटे बच्चे बस में ही रोने और चिल्लाने लगे, क्योंकि वहां कोई छाया आदि भी नहीं थी। बस लेट होने के कारण छात्रों के अभिभावक मौके पर पहंुचे और स्कूल प्रबन्धन को फोन कर खरी-खोटी सुनाई। बस चालक किसी तरह पेट्रोल पंप पर पहंुचा और तेल लेकर आया। स्कूल प्रबन्धन की लापरवाही पर अभिभावक सुनीत कुमार, संजय, राजेश कुमार आदि ने रोष प्रकट किया और कहा कि एक ओर जहां उनसे मोटी फीस स्कूल प्रबन्धन वसूलता हैं, दूसरे उनके बच्चों को सुविधा देने के बजाय परेशान किया जाता हैं। बाद में दूसरी बस मौके पर भेजी गई, तब जाकर बच्चों को चिलचिलाती धूप से राहत मिली। वहीं स्कूल प्रबन्धन ने कहा कि स्कूल बस खराब हो गई थी और दूसरी बस से बच्चों को घर भिजवाया गया। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।