रुड़की। ( बबलू सैनी ) समाजसेवी सोनू कश्यप पुत्र मामचंद निवासी सुनहरा ने गंगनहर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह भाजपा पार्षद प्रतिनिधि के रुप में विकास कार्यों में सहयोग कराता आ रहा हैं, लेकिन चौ. राजेन्द्र सिंह पुत्र फूल सिंह, सुरेन्द्र सिंह व अजय सिंह पुत्रगण नामालूम व अन्य तीन लोग निवासीगण नंद विहार कॉलोनी झूठे षड़यंत्र रचकर मेरा दो वर्षों से लगातार मानसिक उत्पीड़न करते आ रहे हैं। वार्ड में कहीं भी सड़क निर्माण या विकास कार्य होता हैं, तो उक्त लोग हमेशा उसमें बाध पहंुचाते हैं। इस वार्ड में निर्माण कार्य उच्च अधिकारियों के आदेश पर ही सम्पन्न हो पाये हैं। उक्त दबंग लोग मुझे कई बार धमका चुके हैं और कहते हैं कि हमें पूछकर ही कार्य करो तथा बतौर कमीशन हमंे रुपये देने होंगे। अगर ऐसा नहीं किया, तो वार्ड में विकास नहीं होने देंगे, तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। बड़े नेताओं से हमारे संबंध हैं। साथ ही बताया कि 24 अप्रैल को सुबह के समय राजेन्द्र सिंह पुत्र फूल सिंह, सुरेन्द्र सिंह ने मुझे रोका और कहा कि तेरा ईलाज करते हैं। यह कहते ही उन्होंने गाली-गलौच करने साथ ही मारपीट शुरू कर दी। यही नहीं राजेन्द्र सिंह ने अपनी लाईसेंसी पिस्टल भी मेरे उपर तान दी और कहा कि आज तुझे जान से मार देंगे। वहां मौके से गुजर रहे आशीष, सुरेश आदि लोगों ने बामुश्किल मुझे हमलावरों के चंगुल से छुड़वाया। साथ ही पीड़ित ने कहा कि मुझे व मेरे परिवार को उक्त लोगों से जान-माल का खतरा हैं। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं गंगनहर कोतवाल एश्यर्य पाल ने कहा कि गुंडे-मवालियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। उधर रिपोर्ट दर्ज होते ही हमलावर घर से फरार बताये गये हैं।
बहरहाल कुछ भी हो, अक्सर ऐसा देखने में आया है कि दबंग व्यक्ति हमेशा से ही अपने रसूख का इस्तेमाल कर विकास कार्यों में अड़चन पैदा करते हैं, इसममाले में भी यही देखने को मिला। पुलिस को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती बरतनी होगी, तब कहीं जाकर सही लोग विकास कार्यों को आगे बढ़ा पायेंगे।