रुड़की। ( बबलू सैनी ) ईद-उल-फितर का त्यौहार बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। रुड़की की कदीम ईदगाह में 2 वर्ष के बाद मुफ्ती सलीम अहमद ने ईद की नमाज अदा कराई। नगर की बड़ी जामा मस्जिद, शेख बेंचा मस्जिद, बिलाल मस्जिद, आयशा मस्जिद, हव्वा मस्जिद, अम्बर तालाब मस्जिद, साबरी मस्जिद, लोहाराम मस्जिद, सफरमैना बीईजी आईआईटी मस्जिद, खंजरपुर मस्जिद में सुबह 7ः00 बजे ईद की नमाज अदा की गई। रामपुर गांव में कारी नसीम अहमद व तेलीवाला ईदगाह में कारी असलम ने नमाज अता कराई।

वहीं कदीम ईदगाह रुड़की में करीब 20 हजार लोगों ने नमाज अता की। नमाज के बाद मुफ्ती सलीम ने देश-प्रदेश तथा नगर में शांति की विशेष दुआ कराई और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया। विभिन्न दलों, संस्थाओं द्वारा कैम्प लगाकर नमाजियों को ईद की शुभकामनाएं दी गई। सीओ रुड़की विवेक कुमार ने सुबह सवेरे नमाज से पूर्व पुलिस कर्मियों के साथ ईदगाह की सुरक्षा का जायजा लिया और सांप पकड़ने वाले सपेरे के समूह को बुलाकर ईदगाह मंे वर्षों से खड़ी झाड़ियों और पेड़ों के आस-पास तलाशी अभियान चलाया, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो। पुलिस ने ड्रोन के द्वारा विशेष निगरानी बरती, सीओ रुड़की विवेक कुमार के साथ गंगनहर कोतवाल एश्वर्य पाल, एसआई धर्मेन्द्र राठी, एलआईयू इंस्पेक्टर देवेन्द्र चौधरी, कोतवाली प्रभारी रुड़की देवेन्द्र चौहान, दरोगा संजय नेगी ने नगर क्षेत्र व ईदगाह परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बनायें रखी। ईदगाह रास्ते पर भाजपा नेता नीवन जैन, कांग्रेसी नेता सचिन गुप्ता, पूर्व मेयर यशपाल राणा, पूर्व पालिका अध्यक्ष पं. दिनेश कौशिक, ईश्वर लाल शास्त्री, भाजपा नेता पीयूष ठाकुर, रीतू कांडियाल, नरेश प्रिंस समेत तमाम नेताओं ने मुस्लिम भाईयों को मिठाई और मिस्री सौंप खिलाकर ईद की बधाई दी। वहीं उत्तराखण्ड नागरिक सम्मान समिति के संयोजक व अन्तर्राष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी ने सोत मोहल्ले में ईद मिलन को समरसता दिवस के रुप में मनाया। जिसमें एएसडीएम विजयनाथ शुक्ल, हरिद्वार सिटी मजिस्ट्रेट अवध्ेश कुमार सिंह, सीओ विवेक कुमार, विधायक प्रदीप बत्रा, मेयर गौरव गोयल, पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल, रश्मि चौधरी, साहित्यकार डॉ. अरूण, पत्रकार तपन सुशील, गोपाल नारसन, संदीप तोमर, सपना चौहान, राजकुमार, सचिव बबलू सैनी, ईश्वर लाल शास्त्री, एड. ममतेश शर्मा, पं. रमेश सेमवाल, सतीश सैनी, इमरान देशभक्त, पीयूष ठाकुर, अलीम सिद्दकी, सलमान फरीदी, नफीसुल हसन, पारूल भाटिया, कविता रावत, डॉ. अनिल शर्मा, अनिल त्यागी, के साथ ही सिविल लाईन व गंगनहर  कोतवाल आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share