रुड़की। ( बबलू सैनी )
30 अप्रैल को थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम चुडियाला में अश्वनी पुत्र राजवीर सिंह नि0 ग्राम चुडियाला अपने चाचा व पिता के साथ घर के बाहर गाली गलोच कर मारपीट पर उतारू हो रखा है, तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और काफी समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह नही माना और उग्र होने लगा। जिसे देखते हुए संज्ञेय अपराध के घटित होने के अंदेशे से अश्वनी उपरोक्त को उसके जुर्म अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी से अवगत कराते हुए समय करीब 14.40 बजे हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी/ सूचना मैमो तैयार किया गया। अभियुक्त को द्वारा चालानी रिपोर्ट 151/107/116 सीआऱपीसी समय से न्यायालय पेश किया जाएगा।
वहीं दूसरी और थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सिकरौडा में बडा खालापार दो भाई आपस में लडाई झगडा कर रहे है। सूचना पर उ0नि0 मौके पर पहुँचा, तो लोकेश बाल्मिकी पुत्र पूरण निवासी ग्राम सिकरौडा बडा खालापार अपने बडे भाई भूरा के साथ गाली गलोच कर मारपीट पर उतारू है। सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची लोकेश बाल्मिकी को काफी समझाने का प्रयास किया गया, तो और अधिक उत्तजित होने लगा और कोई चारा न देखते हुए और संज्ञेय अपराध के घटित होने के अंदेशे से लोकेश उपरोक्त को उसके जुर्म अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी से अवगत कराते हुए समय करीब 15.05 बजे हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया। तत्पश्चात गिरफ्तारी / सूचना मैमो तैयार किया गया। अभियुक्त को द्वारा चालानी रिपोर्ट 151/107/ 116 सीआऱपीसी में समय से न्यायालय पेश किया जाएगा। पुलिस टीम में उ0नि0 अंजना चौहान, का0 प्रीतम चौहान, हो0गार्ड सोहन व उ0नि0 दीपक चौधरी, का0 संजय व देवेन्द्र सिंह नेगी शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार