रुड़की। ( बबलू सैनी ) विप्र फाउण्डेशन के 13वें स्थापना दिवस पर फाउण्डेशन ने 13 हजार यूनिट रक्तदान का संकल्प लेते हुए देशभर में शिविर का आयोजन किया। इसी कड़ी में सिविल अस्पताल रुड़की में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा, विप्र फाउण्डेशन के प्रदेश महासचिव अश्वनी भारद्वाज, प्रदेश उपाध्यक्ष पवन शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष ललित कुमार शर्मा, संगठन मंत्री नवनीत शर्मा पार्षद ने संयुक्त रुप से द्वीप प्रज्जवलित कर रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। रक्तदान शिविर में शहर के साथ ही देहात क्षेत्र से भी लोगों द्वारा बढ़-चढ़कर रक्तदान किया गया। मुख्य

अतिथि ने फाउण्डेशन के इस कार्य की सराहना की। साथ ही कहा कि रक्तदान के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए और आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करना चाहिए। डॉ. मनोहर अरोड़ा वरिष्ठ वैज्ञानिक व संपादक तकनीकि पत्रिका जनचेतना, ने कहा कि अन्य सभी वस्तुओं का सृजन वैज्ञानिक तरीके से किया जा सकता हैं, लेकिन रक्त की पूर्ति नहीं की जा सकती। रक्तदान महादान हैं। यह जरूरतमंद लोगों को जीवन प्रदान करता हैं। वहीं अभय कुमार पांडे, डिप्टी कमीशनर, रजनीश कुमार गोयल, वीके शर्मा ने फाउण्डेशन के कार्यों को सराहा। वहीं अश्वनी भारद्वाज ने विप्र फाउण्डेशन द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी। फाउण्डेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि आज देश के विभिन्न हिस्सों में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा हैं तथा हमें रुड़की से भी सभी संगठनों का सहयोग मिल रहा हैं। उन्होंने भगवान परशुराम के जनमोत्सव एवं स्थापना दिवस पर ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की। वहीं नगर अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने सभी को बधाई दी। इस मौके पर जंग बहादुर शर्मा, नरेन्द्र कौशिक, देवेन्द्र कौशिक, नवीन शर्मा, प्रदीप शर्मा, आशीष पंडित, ममतेश शर्मा, राजीव भारद्वाज, वासुदेव पंत, वीके शर्मा, पीयूष गौड़, अर्चना गौड़, चारू पांडे, आकांक्षा, सुनीता भारद्वाज, सूर्यांश, मुनेन्द्र शर्मा, नवीन जैन, नवीन कौशिक, सरदार मन्नी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share