रुड़की। ( बबलू सैनी ) इकबालपुर में स्थित किसान सेवा सहकारी समिति परिसर में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान किसानों को सम्बोधित करते हुए जिला सहकारी बैंक के प्रबन्धक रविन्द्र कुमार ने कहा कि किसानों को सुविधा देने के लिए बैंक अग्रणीय भूमिका निभा रहा हैं। किसानों को कई प्रकार के लोन देने की योजनाएं चल रही हैं। इस दौरान उन्होंने अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि इस योजना में 5 हजार तक की पेंशन तथा नॉमिनी का साढ़े आठ लाख तक का बीमा हो जाता हैं। इसके अलावा किसान क्रेडिट कार्ड योजना, फसल बीमा, मोबाईल एटीएम आदि सुविधाओं की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा हैं। सहकारी समिति के एमडी मो. अहसान अली ने कहा कि सहकारिता को बढ़ावा देने के लिए समिति किसानों को बिना ब्याज के भी लोन उपलब्ध करा रही हैं ओर किसानों को इस योजना का अच्छा लाभ मिल रहा हैं। इस मौके पर इकबालपुर सहकारी समिति बोर्ड के डायरेक्टर संजय यादव, वीरेन्द्र सिंह, ओम कुमार, जसवीर रविकांत, योगेश कुमार, महक सिंह, बिजेन्द्र, विनीत, आजाद, विश्वास, सेठपाल आदि मौजूद रहे।