रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज कोर्ट के आदेशानुसर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में थाना बुग्गावाला पर एमवीएक्ट/लावारिस 11 मोटरसाईकिलों का उप-जिलाधिकारी भगवानपुर की मौजूदगी में खुली बोली कर 24,957 में नीलामी की गई। नीलामी द्वारा प्राप्त धनराशि से जीएसटी काटकर राजकीय कोष में जमा किया जाएगा।
थानाध्यक्ष बुग्गावाला पीड़ी भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त वाहनों की नीलामी हेतु गठित कमेटी में उपजिलाधिकारी भगवानपुर संतोष मिश्रा, पुलिस उपाधीक्षक बुग्गावाला राकेश कुमार रावत, अभियोजन अधिकारी रुडकी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी रुडकी एवं थानाध्यक्ष बुग्गावाला शामिल रहे। जिनके समक्ष थाना परिसर पर नियमानुसार खुली बोली का आयोजन किया गया। नीलामी के दौरान थाना बुग्गावाला पर विगत वर्षो से एमवीएक्ट/लावारिस कुल 11 वाहनों को खुली बोली के द्वारा पारदर्शी तरीके से नीलाम किया गया, जिसमें कुल धनराशी मय जीएसटी 24,957 रुपये प्राप्त हुई। तमाम धनराशि जीएसटी काटकर सरकारी कोष में जमा की जाएगी।