रुड़की।  ( बबलू सैनी ) भगवानपुर में स्थित आस्था नॉलेज प्वाईंट कौचिंग सेंटर छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने मंे अपनी अहम भूमिका निभा रहा हैं। कौचिंग सेंटर के स्वामी मास्टर प्रवीण कुमार सैनी ने बताया कि मौजूदा समय में उनके कौचिंग सेंटर पर हाईस्कूल, इंटर एवं पॉलिटेक्निक के 150 के करीब बच्चे कौचिंग ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके सेंटर पर कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा हैं। परीक्षा के लिए अलग से तैयारी कराई जा रही हैं। यही नहीं प्रत्येक पाठ का समापन होने पर बच्चों का टेस्ट लिया जाता हैं। साथ ही बताया कि जो छात्र-छात्राएं आर्थिक रुप से बेहद कमजोर हैं, उनसे फीस नहीं ली जाती और निःशुल्क कौचिंग कराई जाती हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि पिछले 15 वर्षों से मास्टर प्रवीण कुमार भगवानपुर में सेंटर चला रहे हैं। अभी तक उनके पढ़ाये हुये बच्चे एमबीबीएस के साथ ही इंजीनियर, पुलिस व अन्य विभागों में उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बच्चों की इस कामयाबी पर उन्हें विशेष अनुभूति होती हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि मास्टर प्रवीण कुमार एक ईमानदार छवि के साथ ही उच्च कोटि के पढ़े-लिखे हैं तथा नौकरी के बजाये उन्होंने कौचिंग सेंटर खोलकर बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने के लिए सेवा का व्रत लिया हुआ हैं और इसमें वह कामयाब भी हो रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के सभी अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि एक बार सेवा का मौका जरूर दें। उनके संस्थान से बच्चा पढ़कर निश्चित रुप से बुलंदी की ओर अग्रसर होगा।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share