रुड़की।  ( बबलू सैनी ) मंगलवार को भाकियू (अ) के प्रदेश अध्यक्ष चौ. सुभाष नंबरदार के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल देहरादून स्थित मुख्यमंत्री के आवास पर उन्हें मिला और किसानों की समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उन्होंने बताया कि किसानों को वर्तमान में बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। एमएसपी पर कानून बनाये, बिजली की बढ़ी कीमतों पर रोक लगाये, इकबालपुर शुगर मिल से पिछले दो वर्षों का गन्ना भुगतान दिलाया जाये, ताकि किसान अपनी रोजमर्रा के खर्च के साथ ही बच्चों की शादी और पढ़ाई आदि का खर्च उठा सके। साथ ही सहकारी समिति कर्ज किसान क्रेडिट कार्ड, विद्युत विभाग का कोई भी कर्ज हो, सरकार कोरोना महामारी के चलते इस पर कोई राहत नहीं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि गलत नीतियों के कारण किसान कर्जदार हो रहा हैं तथा किसानों के कर्ज माफ किये जाये। साथ ही क्रेडिट कार्ड की लिमिट दुगनी की जाये। युवा, महिला बेरोजगारों को रोजगार दिलाया जाये तथा मजदूरों का लोन माफ हो, आवारा पशु व नील गाय किसानों की फसलों को नष्ट करते हैं, इसका समाधान हो। किसानों का चकबंदी विभाग उत्पीड़न करता हैं, इसमें सुधार किया जाये। साथ ही पुलिस प्रशासन, पत्रकार, डॉक्टर, सफाई कर्मी कोरोना योद्धा के रुप में जनता की समस्याओं का समाधान करते हैं। इनकी पूर्ण रुप से मदद सरकार करें। किसानों का गेंहू तोल केंद्रों पर तोला जाये, जबकि वहां कर्मचारी बारदाना न होने की बात कहकर किसानों को परेशान करते हैं। कामगार मजदूरों का कर्जा किश्तों में वूसला जाये। किसानों की गन्ना बुआई, रमजान व बच्चों की परीक्षा चल रही हैं, विद्युत विभाग जान-बूझकर बिजली की रोस्टिंग कर रहा हैं, इसकी कटौती न हो। साथ ही उन्होंने 18 सूत्रीय मांगों में डीएपी व यूरिया पर जीएसटी न लगाया जाये, किसानों की आरसी न काटी जाये, मजदूर किसान का तीन लाख तक का लोन माफ हो। इस दौरान सीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों की समस्याओं को तत्काल निपटाया जाये। जिस पर चौ. सुभाष नंबरदार ने मुख्यमंत्री का हृदय से आभार प्रकट किया। इस मौके पर महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्षा रश्मि चौधरी, जिलाध्यक्ष चौ. सागर सिंह, रविन्द्र सिंह, चौ. सुरेन्द्र सिंह, कोमल रानी, दीपक गोस्वामी, सलीम, आसिफ त्यागी, अरविंद समेत बड़ी संख्या में यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share