रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज प्रीत ग्लोबल एकेडमी ढण्डेरा में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया तथा वार्षिक परीक्षाओं में उत्तीर्ण आने पर बच्चों को पुरस्कार प्रदान किये गये। स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहंुचे उप-शिक्षा अधिकारी मेराज अहमद ने उत्तीर्ण हुये छात्रों की हौंसलाफजाई की और कहा कि कड़ी मेहनत और लग्न के साथ बच्चों ने जिस तरह से परीक्षा में सफलता हासिल की। आशा है कि वह जीवन में भी इसी मेहनत और लग्न से उंचाईयों तक पहंुचेंगे। इस दौरान सीआरसी ढण्डेरा अरविंद कुमार, सीआरसी मुंडलाना प्रदीप कुमार ने भी बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया। कार्यक्रम में राव सज्जाद किसान यूनियन मोर्चा तथा समाजसेवी राव फरमान भी बतौर अतिथि के रुप में कार्यक्रम में शिरकत करने पहंुचे। कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी में प्रथम स्थान अलीशा, द्वितीय आबूजर व तीसरे स्थान पर सारा रही। एलकेजी में प्रथम आलिया, द्वितीय आलिया व तीसरे स्थान पर जैद रहे। वहीं यूकेजी में प्रथम अदीबा, द्वितीय नबीरा व तृतीय स्थान पर आयुष रहे। कक्षा-1 में प्रथम सुधांशू, द्वितीय आफताब व तृतीय स्थान पर वंदना रही। कक्षा-2 में प्रथम अक्शा, द्वितीय रुही व तृतीय स्थान पर सुमायला रही। कक्षा-3 में प्रथम इन्शा, द्वितीय अलीशा व तृतीय स्थान पर कहकशा रही। कक्षा-4 में प्रथम अली, द्वितीय आबूजर व तृतीय स्थान पर जिया रही, कक्षा-5 में प्रथम सिदरा, द्वितीय तूबा व तीसरे स्थान पर हुमैरा रही। कक्षा-6 में प्रथम स्थान पर आहना, द्वितीय स्थान पर आफरीन व तृतीय स्थान पर अदीबा रही। कक्षा-7 में प्रथम फलक, द्वितीय अलकमा, तृतीय स्थान पर मन्तशा रही। कक्षा-8 में प्रथम आरजू, द्वितीय अर्शी व तृतीय स्थान पर इकरा रही। बाद में उत्तीर्ण हुये बच्चों  को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये। वहीं दर्कशा, अलीशा, इलमा, आमीर हमजा, नवप्रीत कौर, फरहान, सना, अंशा, गुलनार को स्कूल के अनुशासन तथा आज्ञाकारी होने के मैडल प्रदान किये गये। कार्यक्रम मंे स्कूल प्रबन्धक पंकज सिंह, अमनदीप कौर भुल्लर, उषा देवी, महावीर सिंह, मलकीत सिंह भुल्लर, शिक्षक रिया त्यागी, सोनिका, नरगिस, अजरा, गुलिस्ता नाज, श्रुति, रीना, राशि त्यागी, आयशा राव, नाजमा राव, रुकसार राव, रहनुमा राव, कहकशा, ज्योति, मुस्कान तथा कर्मचारी यासमीन और सारिका शर्मा मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share