रुड़की। ( बबलू सैनी ) लक्सर कोतवाली की रायसी पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव डेरा कराल में छापा मारकर कच्ची शराब की बरामदगी करते दो लोगों को दबोच लिया। इनके कब्जे से 38 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। वहीं मौके पर मिले 1700 लीटर लाहन को नष्ट कर दिया गया।
कोतवाल यशपाल बिष्ट ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कुछ लोग डेरा कराल गांव में कच्ची शराब की भट्टियां चला रहे हैं। बताई गई जगह पर पुलिस ने दबिश दी, तो वहाँ मौजूद दो लोगों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। कोतवाल ने बताया कि मौके से 38 लीटर कच्ची तैयार शराब व भट्टी आदि उपकरण बरामद हुए। जबकि मौके पर मिले लाहन को नष्ट कर दिया गया। फरार आरोपियों में दीपक शर्मा पुत्र पुष्पानन्द व आकाश पुत्र तेल्लूराम निवासी ग्राम डेरा कराल कोतवाली लक्सर के नाम शामिल है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गौरतलब है कि क्षेत्र में कच्ची शराब निकालने के कई गांवों में मुख्य ठिकाने हैं। ग्राम डेरा कराल भी उनमें से एक है। किन्तु इन सब ठिकानों के बारे में आबकारी विभाग अच्छी तरह से वाकिफ है, लेकिन आबकारी विभाग कभी भी दबिश देने की जरूरत नहीं समझता और यही कारण है कि यहां से कच्ची शराब निकालने का गोरखधंधा जोरों पर चल रहा हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि मंत्री जी के चहेते आबकारी अधिकारी द्वारा इन माफियाओं को खुली छूट दी हुई हैं, यही कारण है कि विभागीय अधिकारी सूचना मिलने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं करते। पुलिस टीम में चौकी इंचार्ज रायसी विनय मोहन द्विवेदी, कांस्टेबल संदीप चौधरी, अरुण चौहान, यशपाल व होमगार्ड नीटू शामिल रहे।
अपराध
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार