रुड़की। ( बबलू सैनी ) विगत दिवस जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडे के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व की अध्यक्षता में पी0एम0 केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के सम्बन्ध में वीसी कक्ष कलेक्ट्रेट भवन में सदस्य सचिव राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग भारत सरकार नई दिल्ली के साथ ऑनलाईन वर्चुअल बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रधानमंत्री द्वारा लांच की गई पीएम केयर्स पफॉर चिल्ड्रन योजना में पंजीकृत बच्चों जिनके दोनों माता-पिता/ कानूनी संरक्षक/दत्तक माता-पिता की मृत्य कोविड-19 के कारण हो गई हैं। उक्त योजना के माध्यम से इन बच्चों को हैल्थ इंश्योरेंस, शिक्षा के माध्यम से सशक्तिकरण, वित्तीय सहायता इत्यादि प्रदान की जा रही हैं के बारे में बैठक में चर्चा की गई। बैठक में वीरसिंह बुद्धियाल अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, मुख्य शिक्षा अधिकारी के.के. गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, अध्यक्ष/सदस्य जिला बाल कल्याण समिति कोर्डिनेटर चाइल्ड लाईन अनुज सैनी, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अध्किारी मेघा पुरोहित, विधि सह-परिवीक्षा अधिकारी रेणू डॉली उपाध्याय नेगी, परामर्शदाता अलका अग्रवाल, सहायक कम्प्यूटर ऑपरेटर मौसम अली, आशीष कुमार, आउटरीच कार्यकर्ता हरिद्वार ऑनलाईन बैठक में मौजूद रहे।