रुड़की। ( बबलू सैनी )  समाजसेवी डॉ. पहल सिंह सैनी उत्तराखण्ड दिव्यांग सशक्तिकरण एसो. के जिलाध्यक्ष पवन धीमान के बेटे अभिनव धीमान के जन्मदिन पर पहंुचे, जहां पिता-पुत्र दोनों ने उनके चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर डॉ. पहल सिंह सैनी ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। इन्हें संवारने के लिए शिक्षा सबसे उचित माध्यम हैं और माता-पिता की जिम्मेदारी बनती हैं, कि वह सामाजिक, धार्मिक संस्कृति से अवगत कराते हुए बच्चों को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष पवन धीमान ने कहा कि डॉ. पहल सिंह सैनी ऐसे महान व्यक्ति हैं, जिन्हांेने मेरा 18 वर्ष तक निशुल्क उपचार कर एक नया जीवन दिया। वह मानवता की एक मिशाल हैं। जो दिन-रात दीन-दुखियों और असहाय लोगों की हरसंभव मदद करते हैं तथा प्रतिवर्ष एक विशाल भंडारे का भी आयोजन करते हैं। समाजसेवा के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्य बेहद प्रशंसनीय हैं। इस मौके पर छोटा त्यागी, मोहित, अंकित त्यागी, अंकुल, डॉ. नितिन, अक्षय धीमान, मोहन, गांधी, नवीन धीमान, मंगेश, अश्वनी सैनी, धरा सिंह, अशोक सैनी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share