रुड़की। ( बबलू सैनी ) भगवानपुर में शराब की दुकान का विवाद खत्म नहीं हो पा रहा हैं। आबकारी विभाग और तहसील प्रशासन द्वारा मौके पर पहंुचकर पेमाईश की गई, लेकिन लोग इससे संतुष्ट नहीं हुये। वहां काफी देर तक हंगामा होता रहा। आबकारी इंस्पेक्टर एवं तहसील प्रशासन की टीम द्वारा मंदिर से शराब की दुकान तक की पेमाईश की गई। ग्रामीणों का आरोप है कि यह पेमाईश कई बार की जा चुकी हैं हर बार इसकी दूरी अलग-अलग आती हैं। कभी 81 मीटर तो कभी 90 तो कभी 106 मीटर आती हैं। इसे लेकर हिदू संगठनों में भारी रोष हैं। ग्रामीणों ने दुकान संचालक पर दूरी बढ़ाने के लिए गली में गेट खोलने का आरोप लगाया। सूचना मिलने पर पूर्व राज्यमंत्री सुबोध राकेश भी मौके पर पहंुचे, तो उन्होंने कहा कि जब जनता विरोध कर रही हैं, तो ऐसे में शराब की दुकान यहां नहीं खुलनी चाहिए। वहीं आबकारी निरीक्षक वीरेन्द्र जोशी ने कहा कि नियमानुसार कार्यवाही करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय अपराध एंव भ्रष्टाचार विरोधी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने सेल्समैन पर आरोप लगाया कि वह ओवर रेट शराब बेचता हैं और यह सब आबकारी विभाग की मिलीभगत से हो रहा हैं। यहां रोजाना ग्राहकों एवं सेल्समैन के बीच विवाद होते रहते हैं तथा दुकान पर रेट लिस्ट भी नहीं लगाई गई हैं। शिकायत के बाद भी पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं हैं। उक्त सेल्समैन 20 से 30 रुपये की अधिक वसूली कर ग्राहकों की जेब पर डाका मार रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि उक्त लोग मिलावटी शराब बेचने में माहिर हैं और शिकायत के बाद भी कार्रवाई न होना विभाग की कार्यशैली पर सवालियां निशान लगाता हैं। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराया गया हैं।