रुड़की। ( बबलू सैनी ) राजकीय प्राथमिक विद्यालय झबरेड़ा में पूर्व राज्यमंत्री डॉक्टर गौरव चौधरी ने छात्र-छात्राओं की प्यास बुझाने के लिए वाटर कूलर उपल्ब्ध करवाये।
आज पूर्व राज्यमंत्री डॉक्टर गौरव चौधरी ने झबरेड़ा के दो सरकारी स्कूलों में छात्रों को गर्मी के मौसम में पेयजल के लिए वाटर कूलर उपल्ब्ध कराते हुऐ कहा कि छात्र आने वाले समय में देश का भविष्य है। इस चिलचिलाती गर्मी में छात्र-छात्राओं को पेयजल के लिए वाटर कूलर की बहुत जरूरत पड़ती है। इसलिए प्राथमिक विद्यालय-1 व 2 में वाटर कूलर उपल्ब्ध करवाए गए हैं। कुछ समय बाद स्कूल में पंखों के लिए इन्वर्टर भी भेंट किए जायेंगे। छात्रों को पढ़ाई करने में कोई दिक्कत नही आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में उन्होंने विद्यार्थियों को ठंडे फर्श पर बैठ कर पढ़ाई करते हुए देखा, तो स्कूल में तुरंत बेंच आदि भंेट की थी। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में कोई भी सुविधा चहिए, तो उसके लिए वह हर समय तैयार खडे है। डॉक्टर गौरव चौधरी ने कहा कि झबरेड़ा नगर क्षेत्र के लिए वह 24 घंटे सेवा में खड़े है। किसी को कोई भी दिक्कत आए, तो वह कभी भी उनसे किसी भी समय मिल सकता है। जल्द ही एक बड़ा वाटर कूलर बाजार में उपल्बध करवाया जायेगा। जिससे दुकानदारों व खरीदारों को बडी राहत मिलेगी। जनता ही जर्नादन होती है, इसलिए अपने कर्तव्य से कभी पीछे नहीं हटना चाहिए। इससे पहले उन्होंने सरकारी स्कूलों में शौचालय भी अपने पफंड से बनवाए थे। इस दौरान प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार, संजय दीक्षित, विमल गुप्ता, उपासना यादव, अरुण कुमार, संजय चौहान सोनू, मनोज लालाजी, कर्ण सिंह, सतेंद्र, राजबीर चौधरी व कंवर पाल आदि मौजूद रहे।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राजनीति
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी ने झबरेड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय नंबर-1 व 2 को भेंट किये वाटर कूलर, अब बुझेगी शिक्षकों व बच्चो की प्यास
