रुड़की। ( बबलू सैनी ) इकबालपुर मिल प्रबन्धन ने वर्तमान पेराई सत्र समाप्त करने का पहला नोटिस जारी कर दिया हैं। इसे देखते हुए किसान मिल में गन्ने की आपूर्ति करने के लिए दिन-रात जुटे हुये हैं। सनद रहे कि शुगर मिल द्वारा वर्तमान गन्ना पेराई सत्र 14 नवंबर को शुरू किया था तथा प्रबन्धन द्वारा 70 लाख कुंतल गन्ने की पेराई करने का लक्ष्य रखा था। मिल प्रबन्धन ने बताया कि मंगलवार तक 63 लाख 40 हजार कुंतल गन्ने की पेराई कर ली गई हैं। पिछले तीन दिन से मिल में गन्ने की आमद घटी हैं और इसे देखते हुए प्रबन्धन ने मिल बंदी का पहला नोटिस देने का निर्णय लिया। अहम बात यह है कि प्रबन्धक मंडल गन्ने की कमी होने के बाद तीन नोटिस चस्पा करता हैं, और जब गन्ने की आपूर्ति न के बराबर होती हैं, तो तीसरा नोटिस जारी कर पेराई सत्र का समापन कर देता हैं। साथ ही मिल प्रबन्धन ने बताया कि वह निर्धारित लक्ष्य के बेहद करीब हैं। जब तक गन्ना मिलेगा, मिल का पेराई सत्र चालू रखेंगे तथा मिल बंदी का आखिरी नोटिस किसानों का पूरा गन्ना खरीदकर ही जारी किया जायेगा। प्रबन्धक मंडल ने क्षेत्र के सभी किसानों से आहवान किया कि अगर किसी के पास गन्ना बचा हुआ हैं, तो वह तत्परता के साथ मिल में सप्लाई कर दें। ताकि उन्हें बाद में किसी दिक्कत का सामना न करना पड़े।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share