रुड़की। ( बबलू सैनी ) लोनिवि के ई.ई. प्रवीण कुमार व एई सोनू त्यागी ने बताया कि रोड़ सेफ्टी के अन्तर्गत हाईवे पर एडवटाईज यूनिपोल लगाना सड़क सुरक्षा के तहत प्रतिबंध की श्रेणी में आता हैं। उन्होंने कहा कि यदि वाहन चालक का ध्यान इन पर पड़ता है तो दुर्घटना होने का खतरा बना रहता हैं। साथ ही बताया कि भारत सरकार के दिशा-निर्देश हैं कि हाईवे पर इस प्रकार की यूनिपोल न हो, जबकि दिल्ली व बाहर की एजेंसियां यूनिपोल सड़क पर लगाकर एडवटाईजमेंट कर रही हैं। उनके द्वारा पीडब्ल्यूडी से कोई अनापत्ति प्रमाण-पत्र भी नहीं लिया गया हैं। यही नहीं उक्त लोग रात को इस प्रकार के यूनिपोल सड़क के किनारे लगा देते हैं, पीडब्ल्यूडी ने टैªफिक पुलिस से समन्वय बनाकर इन्हें हटाने का काम श्ुारू कर दिया हैं। सोमवार को उन्होंने कोर कॉलेज से लेकर मंगलौर रोड़ तक एनएच-58 पर लगे बड़ी मात्रा में यूनिपोल हटाये हैं। साथ ही कहा कि इस प्रकार का अभियान लगातार जारी रहेगा। वहीं लण्ढौरा रोड़ पर एई विजय कुमार मोघा के नेतृत्व में लण्ढौरा तक मुख्य मार्ग पर लगे सभी यूनिपोल हटवाये जा रहे हें। ई.ई. प्रवीण कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत यूनिपोल लगाने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती हैं।