रुड़की। ( बबलू सैनी ) 16 अप्रैल को डाडा जलालपुर में हनुमान जयंती की शोभायात्रा निकालते समय मुस्लिम समाज के असामाजिक तत्वों ने शोभायात्रा पर पथराव किया था। जिसमें काफी लोगों को चोटें आई थी। इस संबंध में भगवानपुर पुलिस द्वारा 9 लोगों को अगले ही दिन पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया था। इसी कड़ी में पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में शामिल अभियुक्त फरमान पुत्र फारूख व फरीद पुत्र फारूख निवासीगण डाडा जलालपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया तथा शेष वांछित की गिरफ्तारी के लिए न्यायालय द्वारा वारंट जारी किये गये। जिसके फलस्वरुप मुखबिर की सूचना पर तनवीर पुत्र अगसर, निवाजिश पुत्र भूरा निवासीगण डाडा जलालपुर को एक सूचना पर गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश किया। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पीडी भट्ट, दरोगा अशोक रावत, कां. विनय थपलियाल, सूरवीर सिंह, भाव सिंह चौहान, सुधीर चौधरी व चालक लाल सिंह शामिल रहे।