रुड़की। ( बबलू सैनी ) श्री हनुमान जन्मोत्सव पर फिदड मंदिर नियर कुंदन स्वीट्स में प्रातःकाल श्रीराधे-राधे कृष्ण सेवा समिति अध्यक्ष पंडित पवन कुमार शर्मा ने मंत्रोच्चारन द्वारा पुष्प व गंगाजल से संकल्प करा भगवान गणपति व श्रीराम का प्रथम पूजन अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा, नगर मेयर गौरव गोयल व एडवोकेट नवींन कुमार जैन भाजपा नेता व प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड राष्ट्र सन्मान संघ व समाज के

गणमान्य लोगेां ने बालाजी जन्मोत्सव पर पूजा अर्चना में सहभागिता की। अध्यक्ष समिति व मंदिर पुजारी पवन कुमार शर्मा ने बालाजी जन्मोत्सव पर मुख्य यजमान बालाजी हनुमान का विधिवत् पूजन कराया। तत्पश्चात् सुंदरकांड का पाठ पूर्ण विधिविधान से सम्पन्न कराया गया व बालाजी हनुमान को सिंदूर चोला चढ़ाया गया। समिति अध्यक्ष व मंदिर पुजारी पवन कुमार शर्मा ने भक्तों को मार्गदर्शित कर बताया कि हनुमान बालाजी को भक्तिपूर्वक स्मरण करने मात्र से कलयुग में समस्त पाप दोष मिटते है। हम सबको कलयुग अवतारी श्रीराम भक्त हनुमान को सदा सर्वदा पूजकर अपने रोग शोक का सर्वनाश कराना चाहिए। मंदिर में एकत्र भक्तों व अतिथियों ने भगवान बालाजी हनुमान के जन्मोत्सव पर प्रार्थना की। भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट ने हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान पूजन किया। राधे राधे कृष्ण सेवा समिति अध्यक्ष पंडित पवन शर्मा, महामंत्री सुनींल यादव, मंत्री अभिषेक मित्तल, कोषाध्यक्ष मनोज जैन व शिवांग सिंघल, अंकित कुमार, मुनीश कुमार, राजीव सोनू आदि द्वारा निरन्तर पिछले 11 वर्षों से यह आयोजन किया जाता हैं। कल हनुमान जन्मोत्सव की पूजा अर्चना दोपहर 1 बजे फिदद्द मंदिर पर होकर नगर भ्रमण हेतु शोभायात्रा निकाली जाएगी और शोभायात्रा का समापन श्री राधे कृष्ण मंदिर पुरानी तहसील पर होगा। पंडित ने अपील की नगर के समस्त भक्तजन शोभायात्रा की पूजा अर्चना में शामिल हो धर्म के भागी बने। पूजा अर्चना उपरांत मंदिर में भंडारे का आयोजन किया गया। भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूजा अर्चना में समाजसेवी सौरभ सिंघल, अध्यक्ष व्यापार मंडल अरविंद कश्यप, महामंत्री व्यापार मंडल प्रवीण मेहंदीरत्ता, राहुल गुप्ता, संजू गुप्ता, रवीं गर्ग, विशाल गुप्ता, सोनू गुप्ता, बाबू गुप्ता, श्याम सुंदर, संजीव, संजय, मोहित, अमित अग्रवाल आदि ने भी पूजा अर्चना में प्रतिभाग किया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share