रुड़की। ( बबलू सैनी ) बृहस्पतिवार को नगर पंचायत पाडली गुर्जर शक्ति विहार में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए सुखमेन्द्र खैरवाल ने कहा कि बाबा साहेब ने संविधान की रचना कर सभी को बराबरी का अधिकार दिया। जिससे दबे-कुचले लोग समाज की मुख्य धारा से जुड़े और उन्होंने तरक्की की ओर कदम बढ़ाये। साथ ही उन्होंने समता मूलक समाज की स्थापना की। यही नहीं रुढ़ीवादी परंपराओं को तोड़ा तथा शिक्षा और संघर्ष से बड़ी-बड़ी चुनौतियों को हल किया। वह महान प्रतिभा के धनी थे। हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। इससे पूर्व मोमबत्तियां जलाकर व केक काटकर बाबा साहेब का जन्मदिवस मनाया गया। इस मौके पर सचिन छाछर, रजनीश बिरला, रवि टांक के साथ ही माताएं, बहनें और गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share