रुड़की। ( बबलू सैनी ) एक ओर जहां सरकारी विभागों में तैनात अधिकारियों की कार्यशैली पर अधिकतर सवालियां निशान लगते हैं। वहीं कुछ अधिकारी ऐसे भी हैं, जो अपनी अच्छी और ईमानदार कार्यशैली से आम जनता का दिल जीत लेते हैं। ऐसे ही एक अधिकारी सत्येन्द्र सिंह बिष्ट जो अधिशासी अभियंता के पद पर नलकूप खण्ड हरिद्वार में तैनात हैं। उन्होंने अपने अधिनस्थ सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि इस समय गर्मी का मौसम चल रहा हैं और किसानों को अपनी फसल की सिंचाई करने के लिए पानी की सख्त जरूरत हैं। इसलिए जो भी किसान ट्यूबवैल आदि के खराब होने की शिकायत लेकर आये, तो तत्काल उन्हें अवगत कराते हुए मौके पर जाकर ट्यूबवैल की दुरूस्ती करायें ताकि किसान की फसल सूखने से बचाई जा सके। ई.ई. सत्येन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि गर्मी के मौसम में किसानों को पानी की अधिक आवश्यकता होती हैं, इसलिए उनका प्रयास है कि खराब ट्यूबवैल फौरी तौर पर दुरूस्त हो, ताकि किसानों की फसलों पर कु-प्रभाव न पड़े। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई कर्मचारी शिकायतकर्ता को तंग व परेशान करेगा तथा उसकी समस्या का हल नहीं करेगा, तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। वह समय-समय पर स्वयं भी स्थलीय निरीक्षण कर समस्याओं का निपटारा करने में लगे हुये हैं। अन्य अधिकारियों को भी ई.ई. सत्येन्द्र सिंह बिष्ट जैसे अधिकारियों से सबक लेने की आवश्यकता हैं। अक्सर देखने में आता है कि कुछ विभागों में अधिकारी शिकायत कर्ता को टरकाकर भेज देते हैं। बाद में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर समस्या का समाधान होता हैं। बताया गया है कि जबसे यहां ई.ई. नलकूप खण्ड हरिद्वार में सत्येन्द्र सिंह बिष्ट की तैनाती हुई हैं, तभी से किसानों की समस्याएं लगातार हल हो रही हैं।