रुड़की।  ( बबलू सैनी ) कहावत है कि सो दिन चोर के, एक दिन साद का। यह कहावत एक लकड़ी माफिया पर खरी उतर रही है। बताया गया है कि लहबोली थाना कोतवाली मंगलौर निवासी गुड्डू पुत्र इरफान के खेत में आम के पेड़ खड़े थे। जिनमें से 5 पेड़ मखदूमपुर निवासी चन्द्रपाल पुत्र रतिराम द्वारा चोरी से काट लिये गये। जब यह सूचना वन विभाग के बीट अधिकारी अमित त्यागी को लगी, तो वह अपने अन्य कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और आम के प्रतिबंधित पेड़ काट रहे चन्द्रपाल को मय माल के धर दबोचा। साथ ही तमाम लकड़ी को टैªक्टर-ट्राली में भरवाकर मंगलौर वन चौकी पर लाकर सीज कर दिया। साथ ही आरोपी चन्द्रपाल के खिलाफ वन अधिनियम के तहत लिखा-पढ़ी कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं इस संबंध में जानकारी देते हुए बीट अधिकारी अमित त्यागी ने बताया कि रेंजर रुड़की को इस संबंध में अवगत कराया गया था और उनके निर्देश पर आरोपी का चालान कर दिया गया। सबसे बड़ी बात यह है कि मंगलौर क्षेत्र के माफियाओं में इस घटना से हडकंप मचा हुआ हैं। वन विभाग द्वारा जिस प्रकार से आज लकड़ी माफिया के खिलाफ कार्रवाई की गई, तो निश्चित रुप से इसके अच्छे परिणाम सामने आयेंगे और अवैध रुप से पेड़ काटने पर लगाम लगेगी। अहम बात यह है कि इस मौसम में विभाग द्वारा प्रतिबंधित आम के पेड़ों के कटान की अनुमति नहीं दी जाती, इसके बावजूद भी उक्त माफिया/ठेकेदार द्वारा जान-बूझकर आम के पेड़ काटे गये और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हुई। अब वह सलाखों के पीछे पहंुच गया हैं। अमित त्यागी ने कहा कि भविष्य में अगर कोई व्यक्ति बिना अनुमति के गलत तरीके से प्रतिबंध्ति पेड़ों का कटान करेगा, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। साथ ही उन्होंने बताया कि वह अपने बीट क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आहवान किया कि अगर कोई भी व्यक्ति प्रतिबंधित पेड़ों का कटान करता हैं, तो उसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दी जाये, ताकि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो सके।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share