रुड़की। ( बबलू सैनी ) भगतोंवाली गांव निवासी पारुल गुर्जर पत्नी सुनील गुर्जर का चयन उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग से सहायक समाज कल्याण अधिकारी के पद पर हुआ है। पारुल गुर्जर ने पूरे प्रदेश में 35वीं रैंक हासिल की है। उनके आवास पर गुर्जर समाज के लोगों का बधाई देने का सिलसिला चल रहा है। रविवार को पूर्व राज्यमंत्री डॉ. गौरव चौधरी व विधायक वीरेंद्र जाती भागतोवाली स्थित पारुल गुर्जर के आवास पर पहुंचे और सहायक समाज कल्याण अधिकारी बनने पर पारुल को पुष्प देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉक्टर गौरव चौधरी व विधायक वीरेंद्र ने कहा कि गुर्जर समाज की बेटी की इस सफलता पर समाज अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। बेटियां किसी भी क्षेत्र में बेटो से कम नहीं है। गुर्जर समाज की अन्य बेटियों को भी पारुल की सफलता से प्रेरणा लेनी चाहिए। क्योंकि पारुल ने शादी के बाद भी ससुराल में पढ़ाई जारी रखी। जो एक बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान योगेंद्र सिंह, राहुल गुर्जर, नीरज चौधरी, यशपाल, रणवीर प्रधान, बाल सिंह व मनोज कुमार आदि मौजूद रहे।