रुड़की। ( बबलू सैनी ) इकबालपुर मिल में तैनात मुख्य सुरक्षा अधिकारी के साथ हुये विवाद में तीन युवक गम्भीर रुप से घायल हो गये। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई। पुलिस ने मुख्य सुरक्षा अधिकारी समेत पांच आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमला करने समेत कई अन्य गम्भीर धराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झबरेड़ा थाना क्षेत्र के बेहडेकी सैदाबाद गांव निवासी मनोज कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि इकबालपुर मिल में वह किसी काम से गये थे। इसी दौरान मिल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी के साथ उनकी बहस हो गई। इस पर उक्त सुरक्षा अधिकारी ने अपने चार साथियों को लाठी-डंडे लेकर मौके पर बुला लिया और उनकी लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी। इसके कारण मनोज, आशु व मयंक के सिर पर गम्भीर चोटें आई, जिसमें वह पूरी तरह घायल हो गये। घायलों को उनके परिजनों द्वारा रुड़की अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने धारा 307 समेत अन्य धाराओं मंे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल ने बताया कि मिल के मुख्य सुरक्षा अधिकारी अंकुर समेत उसके अन्य साथियों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया हैं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। इस घटना से गांव में मुख्य सुरक्षा अधिकारी व उसके हमलावर साथियों के खिलाफ भारी रोष पनप रहा हैं। वहीं पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हैं। वहीं थानाध्यक्ष का कहना है कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार