रुड़की। ( बबलू सैनी ) देश की राष्ट्रीय एकता व अखंडता को कायम रखने वाली विश्व पटल भारतीय जनता पार्टी ने आज अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस दौरान मानवाधिकार संगठन ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा नेता नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व में भाजपा के 42वें स्थापना दिवस को भाजपा कार्यकर्ताओं व अधिवक्तागणों के साथ मिलकर पार्टी संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी व प्रथम महासचिव पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाया। भाजपा नेता जैन ने बताया कि भाजपा की स्थापना 1980 में हुई थी, इससे पूर्व जनसंघ की स्थापना 1951 में हुई थी। विलय पश्चात भाजपा जन्मी, हम आज गर्व महसूस कर रहे हैं कि स्थापना दिवस मनाते हुए देश आज प्रगतिशील व विश्वपटल पर एक नई दिशा में कदम रख रहा है और देश आध्यात्मिक उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है, जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जाता हैं। हमें सभी एकजुट होकर शपथ लें कि पार्टी के जनसंघ अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पंडित दीनदयाल उपाध्याय व बलराज मधोक के आदर्शों व सिद्धांत का अनुसरण करना होगा। इस अवसर पर भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बी.एल. अग्रवाल, जसवंत सिंह, सुनींल कुमार गोयल, अभिनव गोयल, सचिन गोंड़वाल, कृष्णदत्त धीमान, पंकज जैन, नरेश कुमार, सोनू, ऋषिपाल बर्मन, सुमित बिरला आदि मौजूद रहे।