रुड़की। ( बबलू सैनी ) भगवानपुर पुलिस की कार्यशैली से नाराज सोमपाल सिंह पुत्र स्व. मेघराज निवासी गणेशपुर रुड़की द्वारा क्षेत्राधिकारी मंगलौर को शिकायत करते हुए बताया कि उनकी जमीन लामग्रंट गांव में हैं और कब्रिस्तान से लगी हुई हैं। उसमें चारों ओर लिप्टिस के पेड़ खड़े हैं। उनकी देख-रेख के लिए मेरे द्वारा विनोद कश्यप को रखा हुआ हैं। कुछ दिन पहले छोटी लामग्रंट निवासी मो. अख्तर ने मुझे बताया कि पड़ोसी किसान धूम सिंह पुत्र पृथ्वी सिंह द्वारा विनोद कश्यप से मिलीभगत कर लिप्टिस के पेड़ चोरी से काट दिये गये। उक्त व्यक्ति मेरी जमीन बिकवाने के चक्कर में हैं और मुझसे रंजिश रखते हैं। मेरे द्वारा पूर्व में भगवानपुर थाने में शिकायत की गई। किन्तु पुलिस द्वारा मुझे रिसीविंग नहीं दी गई और न ही इस संबंध में कोई कार्रवाई हुई। उन्होंने कहा कि मैं सीनियर सिटीजन हूं और बीमार रहता हूं। मेरी जीवनभर की जमा-पूंजी इसी में खर्च की गई हैं। मुझे डर है कि भविष्य में मेरे खेत में लगे करीब 10 लाख के पेड़ भी उक्त लोग काटकर बेच सकते हैं अतः इस मामले की जांच कर जो भी व्यक्ति इनमें दोषी हैं, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये।
बहरहाल कुछ भी हो, भगवानपुर पुलिस की इस मामले में बड़ी चूक हैं और वह गलत लोगों को बढ़ावा देने में लगी हैं। माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर पीड़ित को इंसाफ दिलाना पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार