रुड़की। ( बबलू सैनी ) नन्हेड़ा अनंतपुर स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन के बराबर में 5 बीघा भूमि पर प्लाटिंग की गई हैं। उक्त के संबंध में जमीन स्वामी द्वारा कोई मानचित्र या एचआरडीए से स्वीकृति नहीं ली गई थी। इस संबंध में एक वाद हाईकोर्ट में विचाराधीन हैं। हाईकोर्ट द्वारा उक्त कॉलोनी के प्रकरण में सुनवाई करते हुए एचआरडीए को उसे ध्वस्त करने के आदेश दिये थे। इसी संबंध में आज एचआरडीए की एक टीम दोपहर के समय नन्हेड़ा अनंतपुर स्थित उक्त कॉलोनी में पुलिस बल के साथ जेसीबी लेकर पहंुची और केवल
खानापूर्ति करने का काम किया। शिकायत कर्ताओं का यह भी कहना है कि इस कॉलोनी में कुछ मकान भी बनाये गये हैं, जिन्हें एचआरडीए द्वारा ध्वस्त नहीं किया गया, बल्कि खाली प्लाट में भरी गई नींव को कुछ जगह से ही जेसीबी से उखड़वा दिया। कुछ खाली प्लाट में भी जेसीबी घुमवाई, ताकि खानापूर्ति हो सके और सांठ-गांठ कर कॉलोनी स्वामी को मोटा नुकसान होने से बचा लिया। इसमें भी भ्रष्टाचार की बू नजर आ रही हैं। मौके पर मौजूद कई लोगों ने इस कार्रवाई पर सवाल उठाये और कहा कि कानूनी रुप से सही कार्य को अंजाम नहीं दिया गया। वह फिर से इस मामले को उच्च न्यायालय में ले जायेंगे और अदालत को एचआरडीए की करतूतों से अवगत करायेंगे। यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।