रुड़की। ( बबलू सैनी )
रोडवेज बस स्टैंड रुड़की के हरिद्वार रोडवेज में विलय होने के शासनादेश से आमजन के साथ ही अब इस मुद्दे को कांग्रेस विधायक ने भी पुरजोर तरीके से उठाने की चेतावनी दे डाली है। झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र कुमार जाती ने भाजपा सरकार से आह्वान किया कि या तो रोडवेज बस स्टैंड रुड़की को यथावत रखें अन्यथा वह आंदोलन को बाध्य होंगे। वहीं उन्होंने भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा से भी इस मामले में प्रयास करने का आह्वान किया। उन्होंने जनहित में भाजपा सरकार द्वारा रुड़की रोडवेज डिपो को खत्म करने और यहां से गाड़ियां, मिस्त्री और अन्य स्टाफ को हरिद्वार ट्रांसफर करने के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाई है। उन्होंने भाजपा सरकार एवं रुड़की क्षेत्र के विधायक से भी निवेदन किया कि जनता के हित को देखते हुए रुड़की डिपो को बंद करने का यह शर्मनाक कदम जल्द से जल्द वापस लिया जाए। क्योंकि सरकार का यह कदम किसी भी स्तर से उचित नही है।
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
राजनीति
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार