रुड़की। ( बबलू सैनी ) भाजपा महिला मोर्चा नेत्री चन्द्रकांता भास्कर ने रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा को पत्र भेजकर बताया कि रामनगर क्षेत्र के केशव पार्क के निकट गली में एक सड़क जिसकी लं. 150 मी. व 5 मी. चौड़ाई हैं। यहां से लोगों का आवागमन अधिक रहता हैं। इस मार्ग पर पीडब्ल्यूडी द्वारा इंटरलॉकिंग टाईल्स बिछाने का कार्य किसी संस्था द्वारा करवाया जा रहा हैं। जिसमें घोर अनियमित्ताएं बरती जा रही हैं। जबकि पूर्व में यह मार्ग सीसी का बना हुआ हैं। यही नहीं उक्त ठेकेदार द्वारा टाईल्स बिछाने से पहले पूर्व निर्मित सीसी को नहीं तोड़ा गया और न ही इसके नीचे बेस बिछाया गया। उन्होंने कहा कि जान-बूझकर सरकारी राजस्व को खुर्द-बुर्द करने का काम किया जा रहा हैं तथा उक्त टाईल्स लगाकर केवल औपचारिकता की जा रही हैं। उन्होंने विधायक से आग्रह किया कि वह मौके पर पहंुचकर निरीक्षण करें और उक्त टाईल्स के कार्य को नियमानुसार करवायें। ताकि आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि इस सड़क निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की बू आ रही हैं। जिसे दुरूस्त कराया जाना जनहित में आवश्यक हैं।