Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / आकाशदीप एनक्लेव के एक घर में लगी भयानक आग, सामान जलकर हुआ खाक, विधायक उमेश कुमार ने दिया मदद का आश्वासन

आकाशदीप एनक्लेव के एक घर में लगी भयानक आग, सामान जलकर हुआ खाक, विधायक उमेश कुमार ने दिया मदद का आश्वासन

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) रात्रि के समय फायर स्टेशन रुड़की को सूचना मिली कि ढंडेरा रोड़ कर्नल/ आकाशदीप एनक्लेव थाना सिविल लाईन रुड़की के किसी घर में आग लगी हुई हैं। यह सूचना मिलने पर फायर यूनिट तत्काल मौके पर पहंुची और देखा कि भयंकर आग लगी हुई हैं। तभी फायर टीम ने फौरी तौर पर आग को पूर्ण रुप से बुझाया और उसे फैलने से भी रोका। इस आग से घर में रखा घरेलू सामान रजाई, गद्दे, कुर्सी-मेज, किताबें आदि जलकर राख हो गई थी, लेकिन कोई जन हानि नहीं हुई। मकान स्वामी रामकिशन पुत्र छेदालाल मौके पर मौजदूा था। परिवार के लोग घर के मंदिर में दीपक जलाकर कहीं चले गये थे। उसी से आग का फैलना प्रतीत होता हैं। फायर टीम में वरिष्ठ चालक भजन सिंह नेगी, लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, फायरमैन हरीश चंद्र, संदीप कुमार शमिल रहे।
वहीं मौके पर पहंुचे विधायक खानपुर उमेश कुमार की टीम के लोगों ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि उनकी हरसंभव मदद की जायेगी। इस संबंध मंे वहां लोगों ने विधायक उमेश कुमार से पीड़ित परिवार की बात भी कराई और विधायक की ओर से उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया गया। बताया गया है कि पीड़ित रामकिशन सब्जी का कार्य करता हैं और वह यहां किराये के मकान पर रह रहा था। इस दौरान मनोज त्यागी, सुबोध त्यागी, नवीन शर्मा, कपिल त्यागी, अमित त्यागी, विजय राणा, बंटी राणा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share