रुड़की। ( बबलू सैनी ) कुट्टू का आटा खाने से एक ही परिवार के पांच लोग बीमार हो गये। जिनका उपचार चल रहा हैं। पीड़ित परिवार द्वारा इस संबंध में शासन-प्रशासन के साथ ही फूड इंस्पेक्टर से शिकायत की गई। शिकायत कर आरोपी दुकानदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
रामनगर लखनौता निवासी देवेन्द्र कौशिक (64) ने बताया कि शनिवार की शाम को उनके द्वारा एस.के. प्रोविजन स्टोर मंगलौर से कुट्टू का आटा लिया गया था, क्योंकि हाल में नवरात्र चल रहे हैं और जब इस आटे की रोटियां उनके साथ ही बेटे राहुल कौशिक (40), पौत्री शताक्षी (18), विदित कौशिक (16), पौत्र आदित्य कौशिक (12) की हालत बिगड़ गई और आनन-फानन में उन्हें प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा हैं। साथ ही देवेन्द्र कौशिक ने बताया कि शताक्षी की मम्मी व दादी ने कुट्टू की रोटी नहीं खाई, वह दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं। बाद में इसकी सूचना फूड इंस्पेक्टर संतोष कुमार को दी गई। वह मौके पर पहंुचे और कुट्टू के आटे के सैम्पल भी लिये। साथ ही कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। कुट्टू का आटा खाकर बीमार पड़ने का यह पहला मामला नहीं हैं। पूर्व के वर्षों में भी इस प्रकार की शिकायतें सामने आई थी। कुल मिलाकर ऐसा लग रहा है कि दुकानदार मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में कुट्टू के आटे में मिलावट कर बेच देते हैं। जबकि इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ता हैं। इस प्रकार के मामले में शासन-प्रशासन के साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी कठोर कार्रवाई अमल में लानी चाहिए ताकि किसी की जान न जा सके।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
दिल्ली
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
रुड़की
सोशल
स्वास्थ्य
हरिद्वार