रुड़की। ( बबलू सैनी ) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नववर्ष के उपलक्ष में ग्राम ढंडेरी ख्वाजगीपुर में विश्व हिंदू परिषद गौ रक्षा विभाग व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें गांव के सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया। गांव के प्राचीन शिव मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले प्रातः काल में हवन किया गया। उसके उपरांत ध्वजारोहण कर सभी कार्यकर्ता गांव के सभी धर्म स्थलों के दर्शन करते हुए उन्हें प्राचीन शिव मंदिर पर एकत्र हुए इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भूमिया खेड़ा, वाल्मीकि मंदिर, काली मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर, रविदास मंदिर, बाबा खुशी नाथ मंदिर, गोरखनाथ मंदिर आदि के दर्शन किए और सभी पर धर्मध्वज फहराया। प्राचीन शिव मंदिर पर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को अपने निवास स्थान पर भगवा ध्वज फहराने के लिए प्रेरित किया और भगवा ध्वज बांटे। इस दौरान भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारों से पूरा गांव गुंजायमान रहा। कार्यक्रम में गौ रक्षा विभाग के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सैनी, विनीत, कार्तिक, आशीष, नितिन, सागर, नरदेव, भानु, अर्पित आदि कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।